newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया।
हिन्दू इण्टर कॉलेज किरतपुर में हुआ नशे के विरुद्ध जागरूकता के एवं संकल्प कार्यक्रम।

बिजनौर। हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार मिशन के अंतर्गत शनिवार को हिन्दू इण्टर कॉलेज किरतपुर में युवाओं में बढ़ते नशे के विरुद्ध जागरूकता एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्कूल स्टाफ़ और हज़ारों छात्र छात्राओं ने नशे से दूर रहने के लिए शपथ ली।

युवाओं को बना रहे नशे का आदी
हरवेंद्र राणा ने बताया कि किस प्रकार नशे के धन्धे को फ़ैलाया जा रहा है। पहले तो युवाओं को नशे का आदी बनाया जा रहा है और फिर नशा छुड़ाने का धन्धा या ये कहिये कि नशे का दूसरा बाज़ार भी तैयार किया जा रहा है। पहले नशे की लत लगाकर जनता से कमाई की जा रही है और फिर नशा छुड़ाने के प्रोडक्ट महँगे दामों में बेचकर कमाई की जा रही है, यानि आम के आम और गुठलियों के दाम।
हरवेंद्र राणा ने बच्चों को बताया कि नशे के इस धन्धे को बड़े बड़े लोग, फ़िल्मी कलाकार भी प्रमोट कर रहे हैं। आप सभी अच्छे बच्चे हैं, समझदार हैं तो आपको इन सब बातों को समझना है और ग़लत कामों से दूर रहना है नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना है।

ख़ुद भी बचें व दूसरों को भी बचाएं-डॉ. प्रेमराज आर्य
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमराज आर्य ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुरे कामों का नतीजा बुरा होता है इसलिए ग़लत आदतों से ख़ुद भी बचें व दूसरों को भी बचाएँ। प्रधानाचार्य ने हरवेंद्र राणा द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और नशे के विरुद्ध सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अतिरिक्त मुख्य रूप से महेन्द्र कुमार, (प्रवक्ता) राम कुमार सिंह (प्रवक्ता) जैनेन्द्र तोमर (पी टी आई) संजीव चौधरी, जीवेन्द्र कुमार, ब्रजवीर सिंह राजपूत, सुभाष चंद्र राजपूत, चंद्रवीर सिंह, आशीष कुमार, गुरविन्दर कौर आदि उपस्तिथ रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment