newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव सत्तोनंगली के दबंगों ने चकरोड़ की जमीन पर कब्जा कर लिया है। एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई है।

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सत्तोनंगली निवासी सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम के खेत नंबर 158 / 155 के मध्य एक चकरोड को खेत नंबर 155/ 160 के मालिक गजराज सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह निवासी सत्तोनंगली बहादरपुर ने अपने खेत में मिला लिया है। उक्त व्यक्ति दबंगई के आधार पर जबरदस्ती उनके खेत का इस्तेमाल अपने हित के लिए करना चाहता है तथा नाजायज तरीके से उसके खेत नंबर 158 में उसे तामीर कराना चाहता है। उन्होंने बताया कि दबंगों द्बारा चकरोड पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और मुख्य रास्ते को बंद कर दिया गया है।

तमाम शिकायतों के बावजूद हुआ कुछ नहीं- उक्त अवैध कब्जे को रुकवाने व हटवाने के लिए तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन को लगातार शिकायती पत्र दिये गए, लेकिन अभी तक कोई‌ कार्रवाई नहीं की गई। जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते अवैध कब्जा करने वालों का हौसला बुलंद है। चकरोड पर अवैध कब्जे के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री से अवैध कब्जे को हटवा कर उक्त मार्ग को खुलवाने की मांग की है।

Posted in , , ,

Leave a comment