
भाजपा जिलाध्यक्ष ने छीन ली शिक्षक की रोजी रोटी! शिक्षक का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष। शिक्षक हरज्ञान सिंह ने भेजी शिक्षा मंत्री को शिकायत। जिलाध्यक्ष के जुल्मों से निजात दिलाने की लगाई गुहार। बच्चों से जबरन अवैध उगाही, अपने चहेते अध्यापकों द्वारा जबरदस्ती ट्यूशन पढ़ाकर पैसों की बंदरबांट। बच्चों को फेल करके, पैसे लेकर पास करना आदि कार्य में सहयोग नहीं करने की मिली सजा?
बिजनौर। डीएवी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य तथा शिक्षक का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रबंध समिति द्वारा प्रधानाचार्य व शिक्षक को निलंबित किए जाने के बाद यह मामला शासन तक पहुंच गया है। निलंबित शिक्षक ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
डीएवी इंटर कॉलेज के निलंबित सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह ने राज्य के शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि एक शिक्षक की पीड़ा और अपमान के संबंध में कह रहा हूं। वह किसी जरूरी कार्य से प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार के कक्ष में उनके साथ बैठे थे। आरोप है कि तभी शहर की नई बस्ती निवासी विपुल शर्मा डीएवी इंटर कालेज की प्रबंध समिति के उपप्रबंधक एवं भाजपा आइटी सेल के जिला संयोजक व पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सुबोध चंद्र शर्मा द्वारा बातचीत के दौरान हमला कर दिया गया। शिक्षक हरज्ञान सिंह के मुताबिक उन्होंने बीच बचाव करते हुए घटना की फोटो, वीडियो बनाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। प्रधानाचार्य ने एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन किया तो पुलिस के आने तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने प्रधानाचार्य का मेडिकल करा कर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
शिक्षक हरज्ञान सिंह ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से उन्हें व उनके परिवार को बहुत आघात हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मन मस्तिष्क से मारपीट व अपमान का दर्द अभी निकला भी नहीं था कि भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने प्रधानाचार्य व उन्हें निलंबित करा कर परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया। शिकायत में कहा कि हम दोनों का दोष केवल इतना है कि हम उनके द्वारा किए गए गलत कार्यों जैसे बच्चों से जबरन अवैध उगाही, अपने चहेते अध्यापकों द्वारा जबरदस्ती ट्यूशन पढ़ाकर पैसों की बंदरबांट करना, बच्चों को फेल करके पैसे लेकर पास करना आदि कार्य में सहयोग नहीं करते। शिक्षक हरज्ञान सिंह ने आरोप लगाया कि बिजनौर के जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि मुख्यमंत्री के वरीयता के कार्यों में सहयोग न करके उनकी योजनाओं को विफल कर रहे हैं। वर्ष 1956 से संचालित डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर का संचालन आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ सोसाइटी से किया जाता था। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सुबोध चंद शर्मा द्वारा शिक्षा माफियाओं से मिलकर फर्जी सोसाइटी वर्ष 2010 में रजिस्ट्रार मुरादाबाद के यहां पंजीकृत करा कर डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर का संचालन और प्रबंधन करना आरंभ कर दिया गया। सोसायटी रजिस्ट्रार मुरादाबाद ने वर्ष 2010 में पंजीकृत सोसायटी से उक्त संस्था का संचालन एवं प्रबंधन अवैध बताया है। भाजपा जिला अध्यक्ष के सामने विभागीय अधिकारी सोसायटी रजिस्ट्रार मुरादाबाद के निर्णय को क्रियान्वित कराने में बौने साबित हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई कि उन्हें व उनके परिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा किए गए आर्थिक व मानसिक शोषण से बचाया जाए तथा सोसायटी रजिस्टार मुरादाबाद के निर्णय को शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित कर और शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाया जाए।
Leave a comment