
तेज रफ़्तार कार और बस की हुई ज़बरदस्त भिड़ंत। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत। गंभीर हालत में 4 हायर सेंटर रेफर।

बिजनौर। थाना मंडावली अंतर्गत हरिद्वार मार्ग पर रविवार तड़के रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत हो गईं। हादसे में कर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। हालात गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बस को कब्जे में ले लिया है।

थाना मंडावली अंतर्गत हरिद्वार मार्ग पर रविवार सुबह करीब चार बजे रुहेलखंड डिपो की जनरथ सेवा रोडवेज बस नं0 UP32MN9894 नजीबाबाद से भागूवाला की तरफ जा रही थी। थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुस्सेपुर के निकट बस की विपरीत दिशा से आ रही ईको कार नं0 UP76AH2309 से टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार टक्कर में ईको कार सवार अमित पुत्र चरण सिंह, विपिन पुत्र राम लाल निवासी ग्राम महेशपुर थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद, पवन पुत्र शिवनंदन, धर्मेंद्र पुत्र नेत्रपाल, सुमित पुत्र रामअवतार, मंजीत पुत्र रमेश, रोहित पुत्र खेमकरण व सच्चिदानंद पुत्र महेश्वर सिंह निवासी ग्राम व थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त 08 घायल व्यक्तियों में से चार लोगों की मृ्त्यु हो गयी तथा 04 लोगों को हायर सैन्टर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची थाना मंडावली पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। शवों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। बस को कब्जे में ले लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बिजनौर एसपी सिटी डाॅ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना मण्डावली पर मु0अ0सं0 139/22 धारा 279/337/338/304ए/427 भादवि पंजीकृत किया गया है। बस पुलिस के कब्जे में है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से हालात गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Leave a comment