प्रधानाचार्य मनोज गोस्वामी व सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह के अधिकारों की लड़ेंगे लड़ाई: ओपी वर्मा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का चार अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर धरना
बिजनौर। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार गोस्वामी के साथ की गई मारपीट तथा उसके बाद उनके व सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह के अवैध रूप से किए गए निलंबन के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण) गुट ने कड़ा विरोध जताया है। संघ पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि यदि शासन प्रशासन ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो 4 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

संघ के वरिष्ठ संरक्षक ओपी वर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज को नई रोशनी देने का काम करता है। एक समय था जब शिक्षण कार्य पूरा होने पर छात्र द्वारा गुरु दक्षिणा दी जाती थी। उन्होंने डीएवी कॉलेज में हुई घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज के समय में गुरु के साथ मारपीट का चलन शुरू हो गया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि निलंबित प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक के अधिकारों की लड़ाई लड़ने से उनका संगठन पीछे नहीं हटेगा। संघ के मंडलीय मंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर के प्रधानाचार्य डॉ मनोज गोस्वामी एवं सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह के ऊपर प्रबंधतंत्र के द्वारा मारपीट की गई थी। इसके पश्चात संगठन के सहयोग से उनके खिलाफ एफआईआर की गई थी। प्रबंधतंत्र द्वारा एफआईआर खत्म कराने हेतु अनावश्यक दबाव बनाया गया और इसी दवाब के कारण पीड़ित प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक को निलंबित भी कर दिया गया। इसके विरोध में संगठन के द्वारा 26 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापमें कहा गया था की प्रबंधनतंत्र के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति में 04 अगस्त को कार्यालय पर एक धरना आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संगठन के प्रदेश महामंत्री रामबाबू शास्त्री पूर्व शिक्षक विधायक भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस आंदोलन की सफलता के लिए संगठन के जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह, जिला मंत्री महेंद्र सिंह त्यागी, जिला संयोजक मोहम्मद हारुन, जिला कोषाध्यक्ष हरज्ञान सिंह, जिला संगठन मंत्री चिंतामणि यादव व कार्यकारिणी सदस्यों ने शिक्षक साथियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।

शिक्षा मंत्री से की थी भाजपा जिलाध्यक्ष की शिकायत- डीएवी के निलंबित सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह ने तीन दिन पूर्व शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर गुहार लगाई थी कि उन्हें व उनके परिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि द्वारा किए गए आर्थिक व मानसिक शोषण से बचाया जाए तथा सोसायटी रजिस्टार मुरादाबाद के निर्णय को शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित कर और शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाया जाए।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने छीन ली शिक्षक की रोजी रोटी!
Leave a comment