
बिजनौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को जिला/ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा सभी 11 ब्लॉक कार्यालयों में राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र सौंपा गया। जिला मुख्यालय पर ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। कांग्रेस जन जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में इकट्ठा होकर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी एवं जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और मांग पत्र दिया।

कांग्रेस जनों ने मांग पत्र में अवगत कराते हुए मांग की है कि भाजपा शासन काल मे देश प्रदेश में दिन प्रति दिन बढ़ती महंगाई के चलते त्राहि त्राहि मची हुई है, जिसके चलते आम नागरिक को दो वक्त की रोटी मिलना भी दूभर हो गया है। गरीब मजदूर भूखे मरने के कगार पर है। बेरोजगारी चरम पर है, पढ़े लिखे नौजवानों के लिए सरकारी नौकरी नहीं है। बेरोजगारों के लिए रोजगार नहीं है। पढ़े लिखे नौजवान हर रोज खुदकुशी कर रहे हैं, लेकिन देश की गूंगी बहरी ओर अंधी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। हर रोज़ खानपान में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री पर भी सरकार द्वारा भारी जीएसटी लगा कर लूटने का काम किया गया है, जिससे देश के गरीबों की थाली से भोजन ही गयाब होने लगा है। किसानों के इस्तेमाल में आने वाली कीटनाशक दवाईयों और बीज पर भारी जीएसटी लगने की वजह से देश का अन्नदाता भी परेशान है, जो खेती करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रपति से जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहम्मद पुर देवमल ने मांग की है कि देश में चल रही जन विरोधी भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त करें।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी, पूर्व मंत्री ओमवती देवी, इकबाल अहमद ठेकेदार, रविराय गुलशन कुमार, मिस बाबुल हसन, विक्रम सिंह एड०,शमीम कुरैशी, पदम् सिंह, मो०रफत नेता, सुधीर कुमार रवि, राजवीर सिंह सैनी,।वसीम अहमद, आमोद शर्मा, वीरेश गहलोत, दिनेश कुमार, जलालुद्दीन, संजीव चौधरी, नसीम, मो०अयूब मलिक आदि मौजूद रहे।
स्योहारा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से एक बैठक का आयोजन स्योहारा में ब्लॉक परिसर में किया गया। बैठक के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया। ज्ञापन में तत्काल प्रभाव से भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। सभा में प्रतिदिन बढ़ती महंगाई की समस्याएं उठाई गई। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन बीडीओ रामकुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि देश में धर्म के नाम पर नफरत, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों, महिलाओ, दलितों पर निरन्तर हमले हो रहे हैं।बेरोजगारी बढ़ रही है, युवा वर्ग परेशान है, बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। अन्नदाता दो वक्त की रोटी नहीं खा पा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में भाजपा सरकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई। इस मौके पर डॉ यज्ञदत्त गौड़, प्रेम सिंह सैनी, एहसान जमील, चांद चौधरी, आसिफ कुरेशी, नरेंद्र सैनी, हरि सिंह सागर, फहीम व सतपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment