
माध्यमिक शिक्षक संघ एवं प्रधानाचार्य परिषद ने डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर की प्रबंध समिति के विरुद्ध खोला मोर्चा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर की कार्रवाई की मांग। मांगे पूरी न होने पर 24 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी बिजनौर कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) एवं प्रधानाचार्य परिषद बिजनौर ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर कार्यालय पर धरना दिया।

बिजनौर के अतिरिक्त रामपुर मुरादाबाद से आए माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो ने डॉ मनोज गोस्वामी प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर तथा सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह के अवैध निलंबन पर आक्रोश व्यक्त किया। शिक्षक हितैषी पूर्व विधायक एवं प्रदेश महामंत्री रामबाबू शास्त्री ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षक निलंबन को प्रबंध समिति की इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी बिजनौर से डीएवी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को अवैध बताते हुए दिनांक 20 मई 2022 में प्रधानाचार्य डॉ मनोज गोस्वामी एवं हरज्ञान सिंह सहायक अध्यापक के साथ डॉक्टर सुबोध शर्मा, उप प्रबंधक विपुल शर्मा द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष में घुसकर की गई मारपीट की विभागीय कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में चार्ज शीट लगाकर न्यायालय को भेज दी गई है। दूसरी ओर सहायक रजिस्ट्रार सोसाइटी ने अपने निर्णय में कहा है कि वर्ष 1956 से संचालित डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर का संचालन कर रही सोसाइटी पंजीकृत 2010 से उक्त विद्यालय का प्रबंधन एवं संचालन नहीं किया जा सकता। इसको विभाग लागू करे तथा समय अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर अपनी आख्या संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजें।
प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी दशा में प्रधानाचार्य व शिक्षक का शोषण एवं उत्पीड़न परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने अवैध प्रबंध समिति पर कार्यवाही की मांग की। संघ के मंडलीय मंत्री सुधीर अग्रवाल ने सुबोध शर्मा एवं उप प्रबंधक विपुल शर्मा पर तत्काल विभागीय कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि जिला विद्यालय निरीक्षक अवैध रूप से संचालित डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर की प्रबंध समिति के द्वारा किए गए समस्त कार्यों को शून्य नहीं करती है तो संगठन 24 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी बिजनौर कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होगा। संगठन प्रधानाचार्य अथवा शिक्षक का शोषण व उत्पीड़न नहीं होने देगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही मुहिम, गुंडा माफिया राज से मुक्ति में विभाग से सहयोग की अपील की।
संरक्षक ओपी वर्मा, सुनील त्यागी, प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार, जिलामंत्री एमएस त्यागी, सुनील त्यागी प्रधानाचार्य सुभाष, केडी शर्मा, प्रदीप शिवेंद्र, जुबेर, सुनील वर्मा, ईश्वरचंद, जावेद, पंकज कुमार आदि वक्ताओं ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षक के साथ की गई मारपीट एवं निलंबन की घोर निंदा की तथा आरोपियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं अवैध संचालित प्रबंध समिति को भंग करने की मांग की। रामपुर से आए मनीष शर्मा, मनोज कुमार प्रबंध समिति के कृत्य की घोर निंदा की। पीड़ित प्रधानाचार्य डॉ मनोज गोस्वामी शिक्षक हरज्ञान सिंह ने बताया कि प्रबंध समिति का संचालन अप्रत्यक्ष रूप से डॉक्टर सुबोध शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा किया जाता है। विद्यालय की अवैध उगाही, अनैतिक कार्य को कराने से इंकार करने, मारपीट में पुलिस द्वारा की गई एफआईआर को वापस न लेने एवं करोड़ों के घोटाले में सहयोग ना करने के कारण दोनों को निलंबित कर दिया गया।
जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह द्वारा विभाग को चेतावनी दी गई कि यदि समय अंतर्गत हमारी दोनों मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हमें मजबूर होकर जिलाधिकारी बिजनौर कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंदक, सुभाष, कैलाश, पंकज कुमार, रामकुमार, अमित वर्मा, वसीम सिद्दीकी, कुलबीर सिंह, इमरान अहमद, विमल कुमार, जावेद हुसैन, दीपक गर्ग, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, विजय पाल सिंह, अखिलेश कुमार, दीपक कुमार, लोकेंद्र रंजन, नरपाल, राम रक्षपाल, महेंद्र सिंह, विमलेश चौहान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोमदेव सिंह ने की । मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक रामबाबू शास्त्री, विशेष अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री डॉक्टर भूपेंद्र सिंह प्रधानाचार्य आर एन केला इंटर कॉलेज नजीबाबाद रहे, संचालन मंत्री महेंद्र सिंह त्यागी ने किया।
Leave a comment