newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

थाना व तहसील दिवस की तरह एक नई कवायद। प्रदेश के समस्त विकास खण्डों में माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को “ब्लाक दिवस” का होगा आयोजन। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया इस बाबत शासनादेश जारी।

लखनऊ। तहसीलों पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस व थानों पर आयोजित समाधान दिवस की तर्ज पर अब ब्लाक दिवस भी आयोजित किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, आवास, पेंशन, शौचालय आदि समस्याओं का निदान ब्लाक मुख्यालयों पर किया जायेगा। संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रत्येक समस्या सुनने के बाद उसकी जांच कराकर निराकरण किया जायेगा।

अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास विभाग मनोज कुमार सिंह ने इस बाबत शासनादेश जारी करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जन – समस्याओं / शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु यह आवश्यक है कि ग्राम्य जन अपनी समस्याओं / शिकायतों के संबंध में विकास खण्डों में तैनात खण्ड विकास अधिकारियों से माह में कम से कम 02 दिन निर्धारित दिवस को सीधे संवाद कर सकें।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जन सामान्य की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालयों पर माह के प्रथम एवं तृतीय “बुधवार” को “ब्लाक दिवस” का प्रातः 10 बजे से 2.00 बजे तक आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है। “ब्लाक दिवस” में विकास खण्ड में कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों यथा खण्ड विकास अधिकारी, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। विकास खण्डों में आयोजित “ब्लाक दिवस” के सफलता पूर्वक आयोजन कराये जाने हेतु संबधित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी / नोडल अधिकारी होंगे।

अनु सचिव उमाकान्त सिंह ने उत्तर प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख, जिला विकास अधिकारी / परियोजना निदेशक / उपायुक्त ( श्रम रोजागार / स्वतः रोजगार) द्वारा जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, निदेशक, पंचायतीराज, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा संबंधित जिलाधिकारी को आदेश की प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की है। उपर्युक्त निर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment