newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर लगेगा मेगा डोज कैंप

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी प्री-कॉशन डोज

बिजनौर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सतर्कता डोज नि:शुल्क लगाई जा रही है। इसी क्रम में 7 अगस्त को टीकाकरण केंद्रों पर मेगा डोज कैंप लगाया जा रहा है।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सात अगस्त को शासन की ओर से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्देश के अनुपालन में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिन्हित हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से फोन कॉल, निगरानी समिति, फ्रंट लाइन वर्कर, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की ओर से फॉलोअप करते हुए सभी लक्षित लाभार्थियों को मेगा कैंप में आकर प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि जनपद में अभी तक 106759 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। सात अगस्त को मेगा डोज कैंप के लिए अधिक संख्या में सत्र लगाए जाएंगे। जो भी लोग प्रिकॉशन डोज लगवाना चाहते हैं वह ऑनलाइन बुकिंग या सीधे आकर भी प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। अपने साथ आधार कार्ड लेकर जरूर आएं।

Posted in , , , ,

Leave a comment