newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आजादी का अमृत महोत्सव। परिवार के सबसे छोटे सदस्य से फहरवाएं राष्ट्रीय ध्वज: तपराज सिंहसदस्यों को अपने घर पर फहराने हेतु प्रदान किए 135 राष्ट्रीय ध्वज।

बिजनौर। क्षेत्र पंचायत नजीबाबाद के ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने राष्ट्रीय ध्वज को परिवार के सबसे छोटे सदस्य से ही फहराने की अपील की है। ब्लाक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित सदस्यों को अपने घर पर फहराने हेतु 135 राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किए।

ब्लॉक में आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत प्रमुख तपराज सिंह ने सदस्यों को आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि हम सबको राष्ट्रीय ध्वज को परिवार के सबसे छोटे सदस्य के द्वारा फहराया जाना है, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को भी आज़ादी के संघर्ष में तिरंगे के महत्व का एहसास हो। इस दौरान सदस्यों द्वारा क्षेत्र पंचायत की बैठक नहीं बुलाए जाने को गलत बताए जाने के साथ ही गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाए जाने, पंचायत सचिवों के सचिवालय में नहीं बैठने, मनरेगा में फर्जी हाजिरी, टंकी स्थापना के कारण गांव की सड़कों के नष्ट होने आदि कई मुद्दों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। इस पर ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने शीघ्र अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्रजराज सिंह, कुलदीप ठाकुर, जिलाध्यक्ष पवन कुमार, अंकित गिरी, घसीटा सिंह, पहलवान संजीव कुमार, ललिता, महेंद्र सिंह, दिलशाद अहमद, लातूर सिंह, अंकुर देशवाल आदि उपस्थित रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment