newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गंज पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पुलिस के आलाधिकारियों ने लगाई झाड़ू। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चमकेगा हर थाना

बिजनौर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार सुबह विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मुरादाबाद से बिजनौर पहुंचे डीआईजी शलभ माथुर ने अधिकारियों के साथ स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। वहीं जनपद के प्रत्येक थाना, कोतवाली को सुंदर तरीके से सजाने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीआईजी शलभ माथुर ने गुरुवार सुबह विभागीय अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में श्रमदान किया। डीआईजी ने खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। सफाई अभियान बिजनौर पुलिस लाइन के सभी शाखा कार्यालयों और रिहायशी इलाकों में चलाया गया। इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों ने पुलिस कार्यालय में भी श्रमदान किया। साथ ही सभी से साफ-सफाई रखने की अपील की गई।

डीआईजी के शलभ माथुर के साथ में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह, एसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ ट्रेनर सर्वम सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। डीआईजी शलभ माथुर ने सभी पुलिसकर्मियों को स्वच्छता के जरिए अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। वहीं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद के प्रत्येक थाना, कोतवाली को सुंदर तरीके से सजाया संवारा गया है।

Posted in , , ,

Leave a comment