शहीद के परिजनों व पूर्व सैनिकों का माल्यार्पण व शाल उढाकर सम्मान आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत तहसील बिजनौर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बिजनौर। आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह 11 से 17 अगस्त 2022 के अन्तर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील बिजनौर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अथिति विनय कुमार सिह अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिजनौर रहे। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बिजनौर मोहित कुमार, तहसीलदार बिजनौर अनुराग सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिरूद्ध कुमार यादव, नायब तहसीलदार ने किया।

कार्यक्रम में भारत की सशस्त्र सेना में अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों के परिवारों व पूर्व सैनिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी आमन्त्रित किया गया। इनमें भारत चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शहीद जाट रेजिमेन्ट के सिपाही गजेन्द्र सिंह के पिता सीताराम निवासी ग्राम फतेहपुर कला। भारत पाक युद्ध 1965 में शहीद महार रेजिमेन्ट के सिपाही मेहरबान सिंह की पुत्री अनुराधा नि. मौ. खत्रियान] बिजनौर। पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर अरविन्द कुमार वर्म, नायब सूबेदार तेजपाल सिंह, नायब सूबेदार मुस्तकीम अहमद, कैप्टन वीएस पंवार, कैप्टन गुणप्रकाश शर्मा,-हवलदार मौ. असलम, हवलदार राकेश कुमार व नायक वीआर शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विनय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिजनौर द्वारा सभी उपरोक्त शहीद के परिवारों के सदस्यों एवं पूर्व सैनिकों को माल्यार्पण व शाल उढाकर सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी मोहित कुमार व तहसीलदार अनुराग सिंह द्वारा सभी आमन्त्रित व्यक्तियों को ब्रोच फ्लैग तिरंगा लगाकर स्वागत व सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समस्त राजस्व परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी के द्वारा सभी आमन्त्रित व उपस्थित व्यक्तियों को घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत तिरंगा वितरण किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सभी से अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाने तथा 75 वें स्वतन्त्रता दिवस को धूमधाम से त्योहार की तरह मनाने की भी अपील की। उपजिलाधिकारी मोहित कुमार द्वारा आजादी में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं शहीद पूर्व सैनिकों द्वारा देश की रक्षा में किये गये योगदान पर प्रकाश डाला गया। सभी उपस्थित अथितियों को सूक्ष्म जलपाल कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Leave a comment