आखिरकार भाजपा ने आयुष चौहान को दिखाया बाहर का रास्ता। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ बिगुल फूंकने की मिली सजा।
बिजनौर। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ झंडाबरदार आयुष चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री / मुख्यालय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ल ने शुक्रवार को पत्र भेजकर आयुष चौहान को उनके निष्कासन का फरमान सुना दिया। अभी इसी सोमवार को ही आयुष चौहान के साथ जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की थी।
जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान ने दावा किया था कि 33 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीएम से मिले और उक्त सदस्यों के हस्ताक्षर सहित शपथ पत्र सौंपे गए। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह पर लगातार सदस्यों का शोषण करने और पार्टी संगठन की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

आयुष के साथी 8 भाजपाई सदस्यों का क्या होगा?
भाजपा के कुल 8 सदस्य चुनाव जीते थे, बाद में 4 अन्य सदस्यों के भाजपा में शामिल हो जाने से यह संख्या 12 हो गई थी। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि आयुष चौहान का अपने साथ बीजेपी के आठ सदस्य होने के दावे का क्या होगा? अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद उक्त आठों सदस्यों का अगला कदम क्या होगा? यदि वो अभी भी आयुष के साथ मजबूती से खड़े रहे तो क्या उन पर भी पार्टी हाईकमान का चाबुक चलेगा?

क्या लिखा है पत्र में ? प्रदेश महामंत्री / मुख्यालय प्रभारी भाजपा उ०प्र० गोविन्द नारायण शुक्ल ने जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान को पत्र भेजकर उनके निष्कासन की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों की रिपोर्ट जिलाध्यक्ष बिजनौर द्वारा प्राप्त हुई है। क्षेत्र एवं प्रदेश के सम्यक विचारोपरान्त जिले से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
Leave a comment