newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। कुँवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीन्यरिंग एंड मैनेजमेंट बिजनौर में शनिवार को उप्र सरकार द्वारा टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीटेक एवं एमबीए के अंतिम वर्ष के सभी छात्र/ छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भाजपा ज़िला अध्यक्ष, ओमवीर राणा ज़िला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, अजय राणा ज़िला संयोजक सोशल मीडिया, विपुल शर्मा ज़िला संयोजक आइटी सेल व संस्था निदेशक प्रो. (डा.) स्वतन्त्र पोरवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य मुख्य अतिथि ने सभी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, तथा छात्र/ छात्राओ को सभी योजनाओं का लाभ लेकर टारगेट बनाकर पढ़ाई करने तथा अपना भविष्य संवानरने का संदेश दिया।

संस्था सचिव कु॰ उदयन वीरा पूर्व (ज़िला पंचायत अध्यक्ष बिजनौर) एवं कु॰ रुचिवीरा (पूर्व विधायक/ पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष बिजनौर) ने सभी छात्र/ छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाए देते हुए कहा कि आज के समय मे टेबलेट या आइटी के अन्य साधन बहुत ही आवश्यक है। अत: इन सभी का उपयोग करते हुए आप सभी को अपनी समुचित पढ़ाई करना चाहिए तथा अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए। ग्रुप निदेशक उमेश गुप्ता एवं संस्था निदेशक प्रो॰ (डॉ॰)स्वतन्त्र कुमार पोरवाल ने सभी टेबलेट पाने वाले छात्र/ छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाए दीं। नोडल अधिकारी डा॰ लोकेश कुमार अग्रवाल ने क्रमानुसार छात्र/ छात्राओं को बुलाकर टेबलेट वितरित कराए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, रजिस्ट्रार राजीव कुमार, एनपीएस भण्डारी, निगम चौधरी, देवेंद्र पुंडीर, मोनु कुमार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सुनील भारद्वाज ने किया।

Posted in , , ,

Leave a comment