
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की युवा विंग ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण बिजनौर से करने की मांग की है। लखनऊ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी से मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण बिजनौर से किए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि गंगा आधारित हर परियोजना में बिजनौर की सहभागिता है तो गंगा एक्सप्रेस-वे में क्यों नहीं?
मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने आश्वासन दिया कि सरकार व खुद मुख्यमंत्री इसको लेकर गंभीर है। इसका प्रस्ताव जल्द ही मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। दिगंबर सिंह ने कहा कि अगर सबका साथ सबका विकास सरकार की मंशा है तो बिजनौर के विकास को पंख, गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लगेंगे। बिजनौर के नागरिक इसके लिए संघर्ष को तैयार हैं।
अवनीश अवस्थी को दिये गये ज्ञापन में गंगा एक्स्प्रेस-वे को बिजनौर से शुरू कराने की मांग करते हुए कहा गया कि ऐसा नहीं होने पर बिजनौर की जनता आन्दोलन करने के लिए तैयार है। इस पर श्री अवस्थी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मांग पर मुख्यमंत्री जी स्वयं गम्भीर है तथा गंगा एक्सप्रेस-वे से बिजनौर को जोड़ने का एक प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री जी को जल्द प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक भी मौजूद थे।
उम्मीद चढ़ी परवान- दिगम्बर सिंह के इस प्रयास से गंगा एक्सप्रेस-वे से बिजनौर को जोड़ने की उम्मीद अब परवान चढी़ है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बारे में सरकार कब निर्णय लेती है क्योंकि इस मांग को लेकर पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह भी मुख्यमंत्री से मिले थे, जिन्हें आश्वासन दिया गया था, पर कई माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने बिजनौर को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए कोई पहल नहीं की।
Leave a comment