
एमएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा बच्चों ने हर घर तिरंगा फहराने का किया आह्वान, नगर पालिका चेयरमैन भी हुए शामिल
बिजनौर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को स्योहारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा एमएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से निकाली गई। इसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस तिरंगा यात्रा को नगरपालिका के चेयरमैन अख्तर जलील व अधिशासी अधिकारी एपी पांडे ने झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी यात्रा में शामिल हुए। स्कूल के प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने चेयरमैन का स्वागत किया। रैली शहर के विभिन्न चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान नगर के लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। बच्चे देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। चेयरमैन अख्तर जलील ने रैली में पैदल चलकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह अपने अभिभावकों एवं रिश्तेदारों को भी घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें।
एमएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिए देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है, जो कि सराहनीय है। इस दौरान नगरपालिका का कार्यालय स्टाफ व स्कूल के टीचर मौजूद रहे ।
Leave a comment