
शहीदों के नाम पर इंदिरा पार्क में किया गया पौधारोपण
बिजनौर। हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वाधान में एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों द्वारा इंदिरा पार्क में जिला बिजनौर के 14 शहीदों की याद में 14 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता, जिला वन अधिकारी अनिल कुमार पटेल द्वारा वृक्षारोपण किया गया। एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों के साथ शहर के काफी बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी नागरिक एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया।
Leave a comment