
कृषकों को भेंट किया तिरंगा झंडा व कागजी नींबू की पौध 1941 में जन्मे शर्मा जी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान तिरंगा रैली में किसान भाइयों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा कृषि भवन के सभागार में हुआ कार्यक्रम

बिजनौर। कृषि भवन बिजनौर के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के प्रगतिशील व अग्रणी किसान, कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों व नमामि गंगे परियोजना के लाभार्थी कृषकों को मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र, जिला कृषि रक्षा अधिकारी/उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मनोज रावत, जिला उद्यान अधिकारी जीतेंद्र कुमार एवं कृषि विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में तिरंगा झंडा एवं कागजी नींबू की पौध भेंट किया गया।
इस अवसर पर 15 अगस्त 1947 से पूर्व जन्मे श्री रमेश चंद शर्मा पुत्र श्री टोडीराम शर्मा, निवासी ग्राम तिमरपुर विकासखंड मोहम्मदपुर देवमल को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। शर्मा जी का जन्म 15 जुलाई सन् 1941 में हुआ था। इस अवसर पर

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में समस्त किसान भाइयों से आह्वान किया गया कि दिनांक 15 अगस्त 2022 को हम सभी लोग हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे और इस विशेष दिवस पर हम सभी लोग वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों, खेतों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण का कार्य करें और उसको धरोहर के रूप में संरक्षित भी करें।

उप कृषि निदेशक गिरीश चंद ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए इसके इतिहास व महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी लोगों को अपने अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व कर्मठता के साथ निर्वहन करना है और जनपद को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।

जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित सभी कृषकों एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इसके पश्चात उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कृषकों के साथ तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें सभी किसान भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में जनपद के प्रगतिशील कृषक ब्रह्मपाल सिंह, शूरवीर सिंह, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, शिव कुमार, पुनीत कोहली आदि 75 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में सूक्ष्म जलपान के साथ तिरंगा रैली का समापन किया गया।

Leave a comment