
बिजनौर। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजनौर जनपद के सदर तहसील, धामपुर व नजीबाबाद के उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सदर तहसील के तहत मैसर्स शिवा ट्रेडिंग कंपनी विदुर कुटी रोड, बिजनौर पर समारोह का आयोजन किया गया। तहसील धामपुर के उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के कार्यक्रम के तहत मैसर्स जगदीश प्रसाद सुरेशचंद्र बड़ी मंडी के प्रतिष्ठान पर ध्वजारोहण का समारोह आयोजित किया गया। साथ ही तहसील नजीबाबाद के उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के कार्यक्रम के तहत मैसर्स ज्ञानचंद मुकेश कुमार, कोटद्वार रोड नजीबाबाद, बिजनौर के प्रतिष्ठान पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया।
उप कृषि निदेशक बिजनौर गिरीश चंद, जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र विषय वस्तु विशेषज्ञ, योगेंद्र पाल सिंह योगी, रजत चौधरी तथा फर्टिलाइजर एवं पेस्टिसाइड एसोसिएशन जनपद बिजनौर के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री मुनीष त्यागी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और सदस्यगण संजय राजपूत, प्रमोद कुमार, अनिल चौधरी, राजीव गुप्ता, भूपेंद्र पाल सिंह, प्रदीप कुमार आदि उर्वरक व बीज विक्रेता और गणमान्य व्यक्तियों सहित एक सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक बिजनौर गिरीश चंद ने आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने आज के दिवस को मनाए जाने के संबंध में अवगत कराया।
Leave a comment