newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक मांगे आवेदन मानवाधिकारों की रक्षा एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वाेत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 31 अगस्त तक करें आवेदन

बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि जनपद में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वाेत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उददेश्य से गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (05 जनवरी) पर वर्ष 2022-23 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रुपए एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

सीडीओ ने कहा कि इस हेतु महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्याे का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक शासन स्तर पर अनिवार्य अर्हताओं के साथ चाहे गये हैं। उन्होंने बताया कि अर्हताओं में आवेदक भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। उन्होंने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा कि आप उक्त पुरस्कार का व्यापक प्रचार प्रसार कराकर प्राप्त प्रस्ताव का उक्त मानकों के अनुरूप परीक्षण कर लें तथा यह भी सुनिश्चित कर लें कि पात्र महानुभाव के विरूद्ध कोई अपराधिक मामला प्रचलित/लम्बित नहीं है और किसी भी अपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा उन्हें दण्डित नहीं किया गया है। प्रस्ताव का भली प्रकार परीक्षण कर 4 प्रतियों में जिलाधिकारी कार्यालय में 31 अगस्त 2022 के भीतर उपलब्ध करा दें।

Posted in , , , ,

Leave a comment