
लखनऊ। वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीना सिंघल की पदोन्नति की गईं है। उन्हें अब वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी ने संस्था के संरक्षक; उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता की सहमति से उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। गौरतलब है कि श्रीमती लीना सिंघल भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्रियों में शुमार हैं। जनपद बिजनौर के धामपुर के बाद फिलहाल कई वर्ष से वह नजीबाबाद क्षेत्र में सक्रिय हैं। वैश्य समाज की नेत्री होने के नाते वह यूपी ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी पार्टी संगठन की विजय पताका फहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं। धामपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती लीना सिंघल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर आमजन, राजनेताओं के साथ ही newsdaily24.news.com ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Leave a comment