रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव। तमाम कोशिशों के बावजूद शिनाख्त नहीं।
बिजनौर। चंदक नजीबाबाद रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए गए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार देर रात नांगल पुलिस को सूचना मिली कि चंदक नजीबाबाद रेलवे लाइन पर ग्राम पुंडरी के सामने क्षत-विक्षत हालत में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर दरोगा योगेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। दरोगा योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। शायद युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। उसके पास से मिले टूटे-फूटे मोबाइल के आधार पर युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Leave a comment