
बिजनौर। श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर सोमवार को स्योहारा नगर के पंजाबी धर्मशाला परिसर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों गणेश भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस भंडारे का आयोजन पंजाबी धर्मशाला की कमेटी की ओर से किया गया। बता दें कि श्री गणेश महोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में बड़े ही श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गणेश उत्सव को लेकर नगर के लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। पिछले कई दिनों से चल रहे गणेश उत्सव को लेकर मंदिरों में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जा रही है।

इस अवसर पर मुकेश मिगलानी, महेश मिगलानी, मयंक वर्मा, पीयूष रस्तोगी, अमित अरोड़ा, मुकेश दुआ, रजत मिगलानी, पम्मी अरोड़ा, पारस बत्रा, राजीव मिगलानी, मनी मिगलानी व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Leave a comment