
जनपद रामपुर के सपा जिला सचिव ने रुपए लेकर नहीं किया दुकान का बैनामा। एक साल से पुलिस अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा पीड़ित परिवार। ₹ साढ़े चार लाख हड़पने के बाद दे रहा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी।
रामपुर। जिले में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव और टांडा नगर पालिका परिषद के सभासद हाजी मोहम्मद जमील के बेटे मोहम्मद लईक का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस, प्रशासन और प्रयागराज तक धन बल के कारण खास संबंध होने की बात कर रहा है। सपा नेता हाजी मोहम्मद जमील और उसके सहयोगियों पर एक व्यक्ति की मां से करीब चाढ़े चार लाख रुपए हड़पने का आरोप है।
सपा नेता ने दुकान का नहीं किया बैनामा
टांडा निवासी मोहम्मद कफील ने बताया कि वह अखबार बांटने का काम करता है। उसकी मां से चार लाख तीस हजार रुपए सपा नेता हाजी मोहम्मद जमील व अन्य कुछ लोगों ने मिलकर हड़प लिए, जबकि इस रुपए से एक दुकान का बैनामा होना था, जो आज तक नहीं किया गया। साथ ही दुकान को किसी और को बेच दिया गया। उसके नाम भी बैनामा नहीं किया गया है।
फर्जी मुकदमे में फंसाने की दे रहे धमकी
मोहम्मद कफील और उसकी बूढ़ी मां मरियम पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक गई हैं। मोहम्मद कफील की बूढ़ी मां ने पुलिस अधीक्षक को भी इस संबंध में प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इसका भी आज तक कोई हल नहीं निकल पाया। पीड़ित कफील ने कहा कि उसके मामले में भी लाखों रुपए हड़पने से लेकर आरोपी पक्ष को बचाने आदि में इसी सपा नेता एवं इनके दबंग बेटों की भूमिका है। यही नहीं सपा नेता के बेटे व इनके सहयोगी आएदिन उसे व उसकी बूढ़ी मां को फर्जी मुकदमे आदि में फंसाने की धमकियां देते रहते हैं।
मामला क्या है? गौरतलब है कि जनपद रामपुर नगर की महिला मरियम से दुकान विक्रय के नाम पर कुछ लोगों ने चार लाख तीस हजार की रकम हड़प ली। महिला ने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर आरोपियों के खिलाफ उचित मांग करते हुए रकम लौटाए जाने की गुहार लगाई। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ला बरगद निवासी महिला का आरोप है कि एक दुकान उसके नाना ने अपनी आठ पुत्रियों के नाम रजिस्ट्री कराई थी। महिला का कहना है कि दो मौसियों ने अपने हिस्से का बैनामा उसके नाम रजिस्टर्ड करा दिया तथा एक मौसी ने स्वेच्छा से अपना हिस्सा मस्जिद को दान कर दिया था। बताया कि 12. 4 फिट चौड़ी दुकान को अलग-अलग हिस्सों में कैसे प्रयोग में लाया जाता। इसलिए कमेटी ने एक हिस्सा महिला को विक्रय कर दिया। साक्षी मोहम्मद रिजवान, रहमत अली व मोहम्मद अरशद की मौजूदगी में उस हिस्से की धनराशि 430000 मस्जिद कमेटी के मुतवल्ली हाजी असगर अली और पूर्व मुतवल्ली हाजी अतीक व जमील मेंबर सपा नेता व रिफाकत अली ने महिला से कुल रकम प्राप्त कर ली।
Leave a comment