
महान शिक्षाविद, सफल राजनीतिज्ञ तथा महान दार्शनिक थे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन। आरजेपी में हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन। वक्ताओं ने की महान शिक्षाविद को श्रद्धांजलि अर्पित। चंद्रहास सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान।
बिजनौर। आरजेपी इंटर कॉलेज बिजनौर में राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रार्थना स्थल पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों स्काउट एनसीसी तथा एनएसएस के छात्रों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षकों ने अपने पूर्व राष्ट्रपति तथा महान शिक्षाविद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश, शिक्षा तथा शिक्षकों के लिए उनके समर्पण पर अपने विचार प्रकट किए।
प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन जी भारत के ऐसे रत्न थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति भारतीय दर्शनशास्त्र का विदेशों में भी जाकर शिक्षण किया। वह न केवल एक महान शिक्षाविद थे बल्कि एक सफल राजनीतिज्ञ तथा महान दार्शनिक भी थे। उनकी महिमा उनकी सादगी उनकी विद्वता हम सबको प्रेरित करती है कि हम भी अपने देश को आगे ले जाने के लिए विश्व गुरु बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गयूर आसिफ, वीएस चौहान, बालेश कुमार, एसपी गंगवार, सुधीर कुमार, बृजेश राजपूत, सुभाष बाबू, सुधांशु कुमार वत्स, सुभाष बाबू, अतुल रस्तोगी, मनोज कुमार यादव, मीना सिंह, रश्मि, डीओसी स्काउट चंद्रहास सिंह चौहान, अलका अग्रवाल, रेशु शर्मा, मोहम्मद अनस, वाजिद हुसैन, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, अभय सिंह, लक्षेश कुमार, पीके सिंह, भूपेंद्र पाल सिंह, नरेश कुमार, भोला नाथ आदि शिक्षकों ने भी पुष्प अर्पित कर डॉक्टर राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारतीय संस्कृति एवं दर्शन को विदेशों तक पहुंचाने में उनके महत्व योगदान पर विचार प्रकट किए।
चंद्रहास सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान

बिजनौर। शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर रोटरी क्लब बिजनौर द्वारा मंडलाध्यक्ष डी0के0 शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल मित्तल, कार्यक्रम प्रमुख गौरव भारद्वाज, सचिव सौरव राजवंशी द्वारा राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में कार्यरत शिक्षक एवं स्काउट डीओसी बिजनौर व अटेवा प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंद्रहास सिंह ने कहा कि कहा शिक्षक एक मोमबत्ती है जो स्वयं जलकर सबको प्रकाश देने का कार्य करता है साथ ही अपने शिष्यों को दुनिया के श्रेष्ठ से श्रेष्ठ पदों पर आसीन कर समाज का अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करता है। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने रोटरी क्लब द्वारा चंद्रहास सिंह को सम्मानित करने पर आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य गयूर आसिफ, सुधांशु वत्स, कौशल, एकता, भूपेंद्र चौधरी, मनोज कुमार यादव, बालेश कुमार, डॉक्टर सुनील आदि मौजूद रहे
Leave a comment