newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में खेल के मैदान में पढ़ी गई सामूहिक नमाज, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध। पुलिस से कार्रवाई की मांग।

Bijnor Mass prayers were read playground Hindu organizations protested and demanded action from police

खेल के मैदान में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल। हिंदू संगठनों ने जताया विरोध। शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस। बिजनौर के नगीना नगर क्षेत्र अंतर्गत खेल के मैदान में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों द्वारा सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हिंदू संगठनों ने मामला संज्ञान में आने पर विरोध जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

बिजनौर। जनपद के नगीना नगर क्षेत्र में एक खेल मैदान में नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मुस्लिम समाज के कुछ लोगों के सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की फुटेज है। इसके बाद हिंदू संगठनों में नाराजगी व्याप्त हो गई है। इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है। मामला गांधी मूर्ति झंडा चौक के पास खेल के मैदान का बताया जा रहा है। वीडियो में इसी मैदान के पास एक मंदिर भी दिखाई दे रहा है।

पढ़ी जा रही नमाज, खेल रहे बच्चे
नगीना थाना नगर क्षेत्र के अंतर्गत गांधी मूर्ति झंडा चौक के पास खेल का मैदान है। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक करते हैं और शाम के समय युवा कई तरह के गेम खेलते हैं। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बताया गया है कि बुधवार की शाम को करीब 15 मुस्लिम युवकों ने इसी मैदान में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी। इस दौरान बच्चे मैदान में खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। नमाज पढ़ने के समय किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद हिंदू संगठनों ने इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया। वीडियो में मैदान के पास एक मंदिर भी दिखाई दे रहा है। यहां लोग पूजा-पाठ करने आते हैं। इसलिए खेल मैदान में नमाज पढ़ने का हिंदू संगठनों के लोगों ने विरोध जताया है। उन्होंने इस वीडियो के आधार पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

सीओ को सौंपी है जांच- एसपी देहात रामअर्ज
इस मामले में एसपी देहात राम अर्ज का कहना है कि मामले की जांच सीओ नगीना को सौंपी गई है। सीओ वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैदान में नमाज पढ़ने वालों की पहचान की जा रही है। यह भी जांच के दायरे में है कि वीडियो कब का है?

Posted in , , , ,

Leave a comment