
बिजनौर। नूरपुर में पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध खनन व डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान 6 वाहनों को सीज कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि उपजिलाधिकारी मांगेराम सिंह चौहान के नेतृत्व में अवैध खनन व डग्गामार वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। अवैध रूप से खनन से भरे दो ट्रक, दिल्ली जाने वाली दो डग्गामार बसों व दो अन्य वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया गया। इस कार्यवाही से अवैध खनन व डग्गामार वाहनों के संचालकों में हड़कम्प मच गया। संयुक्त अभियान में एआरटीओ गौरीशंकर सिंह, सीओ सुनीता दहिया, प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दूसरी ओर नहटौर पुलिस ने अवैध / अनफिट वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर तीन निजी बसों को सीज कर दिया। पुलिस ने तीन निजी बसों को रोककर उन्हें चैक किया तो चालकों के पास वैध प्रमाण-पत्र नहीं मिले। इस पर तीनों निजी बसों को सीज कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह दो राज्यमंत्रियों के साथ जिले के दौरे पर आए थे। इस दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह से अवैध बसों के चलने की शिकायत की गई थी, जिस पर उन्होंने अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये थे ।
Leave a comment