यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान

लखनऊ (एजेंसी)। पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान व अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देशन में यूपी पुलिस ने विभिन्न मामलों में 33 अपराधियों को धर दबोचने का काम किया है। यूपी पुलिस द्वारा की गई आज की गिरफ्तारी में 8 बावरिया गैंग का 8 साल से फरार 50 हजारी इनामी बदमाश सहित कई इनामी अपराधी अरेस्ट किये हैं। यूपी पुलिस निरंतर बदमाशों पर ताबडतोड़ कार्रवाई कर उन्हें कारागार में कैद कर रही है।

1.यूपी एसटीएफः एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा बी-127 सेक्टर-2 नोएडा से फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एवं पी.एन.बी.मैट लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी करके ग्राहकों से प्रीमियम जमा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 04 जालसाज अभियुक्तगण अंकित कुमार, सुमित पांडे, आकाश व सागर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लैपटॉप 10 मोबाइल फोन 08 लैंडलाइन फोन 01 मोटरसाइकिल 06 पेज इंश्योरेंस कंपनी डाटा व नगद 6800 बरामद किया गया है।

2. पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगरः थाना दनकौर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में अट्टा फतेहपुर के पास से 01 शातिर गौकश अभियुक्त ताजू पुत्र याकूब निवासी अट्टा फतेहपुर थाना दनकौर जनपद कमिश्नरेट गौतमबुध नगर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा कारतूस 01 छुरी, तराजू, लकड़ी का गुटका, रस्सी व गोवंश के अवशेष बरामद किये गये हैं।

3. पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुध नगरः थाना नॉलेज पार्क पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टेलीग्राम/ऑनलाइन, डार्क वेब व अन्य वॉलेट एप के माध्यमों से अवैध उच्च कोटि के नशीले पदार्थ (कैलिफोर्निया बेस) व PILL आदि मंगाकर दिल्ली एनसीआर के हॉस्टलों व कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई कर अवैध धन अर्जित करने वाले 03 मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण- भानु, अधिराज , सोनू कुमार निवासीगण सूरजकुंड जिला फरीदाबाद हरियाणा को एलजी गोल चक्कर आईआईएमटी कॉलेज नॉलेज पार्क मोड़ पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण के कब्जे से नशीला (Original grower Califonia weed) कुल वजन 960 ग्राम कीमत 29 लाख रुपए टेबलेट PILl~ MDMA CCSTASY 01 LSD वजन मापने की छोटी इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन व सिल्वर धातु की 01 कृश करने/ पाउडर बनाने की डिब्बी बरामद किया गया है।

4. पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगरः थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी डिग्री बनाने व देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 02 अभियुक्तगण आनंद शेखर निवासी अनीसाबाद जिला पटना बिहार, चिराग शर्मा निवासी कैलाशपुरी बुलंदशहर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण के कब्जे से 85 फर्जी मार्कशीट/ प्रमाण पत्र 58 लिफाफे फर्जी मार्कशीट 38 खाली लेटर पैड 07 खाली अंकतालिका सीट 08 मुहरे 14 डेक्सटॉप 14 सीपीयू 11 माउस 12 की बोर्ड 42 डेस्कटॉप वायर 01 पेपर कटर 01 हेडफोन 01 कलर प्रिंटर 01 राउटर 01 वाईफाई कनेक्टर 02 इंटरनेट स्विच बॉक्स 33 नोकिया मोबाइल फोन कीपैड 55 सिम भिन्न-भिन्न कंपनियों के बरामद किया गया है।

5. पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगरः थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 05.09.2022 को मर्चेंट नेवी अधिकारी के घर हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश कर 02 महिलाओं सहित पंखिया गैंग के 06 शातिर डकैत अभियुक्तगण- पिंकी ,सीमा, झंकार सिंह ,अमन ,संदीपव राहुल वर्मा को अल्फा -1 कमर्शियल बेल्ट मेट्रो स्टेशन थाना क्षेत्र सूरजपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण के कब्जे से नगद 20,000 सोने चांदी के जेवरात 01 हैंडीकैम कैमरा व आर्टिफिशियल ज्वेलरी 35 विदेशी मुद्रा आदि महंगे अन्य सामान बरामद किया गया है।

6. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊरूः थाना मड़ियांव थाना जानकीपुरम व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नौबस्ता बड़ा खदान से 03 शातिर चोर अभियुक्तगण- इब्राहिम मुन्ना उर्फ इमरान शाहिद निवासी गण धर्मपुर थाना तालगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लाइसेंसी पिस्टल 32,000 घ् नगद सोने चांदी के जेवरात कीमत 05 लाख 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

7. जनपद बुलंदशहरः थाना डिबाई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुरैना नहर पुल अनूपशहर से अलीगढ़ रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में वर्ष 2014 से डकैती में वांछित 50,000 इनामियां बावरिया गैंग का 01 शातिर अभियुक्त कप्तान उर्फ मंगल उर्फ विजय पुत्र दिनेश उर्फ बड़ा बाबरिया निवासी दुर्गापुरी अलापुर थाना जौरा जनपद मुरैना मध्य प्रदेश घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

8. जनपद शाहजहांपुरः थाना बंडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नहर कोठी खंडहर से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 02 शातिर अवैध शस्त्र निर्माता अभियुक्तगण- बलराम, सरनाम निवासी रसूलपुर थाना बंडा जनपद- शाहजहांपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण के कब्जे से 05 निर्मित तमंचे 02 अधबने तमंचा 03 बॉडी तमंचा की 03 नाल 01 गैस सिलेंडर लोहे की भट्टी व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं।

9. जनपद शाहजहांपुरः थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान डैम तिराहे के पास से 01 शातिर मादक पदार्थ तस्कर टॉप टेन अभियुक्त चंदन पुत्र ओमप्रकाश निवासी अजीजगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के कब्जे से 160 ग्राम स्मैक अंतरराष्ट्रीय कीमत 64 लाख रुपए की बरामद किया गया है।

10. जनपद प्रतापगढ़ः थाना देल्हुपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रतापगढ़-प्रयागराज सीमा पर चेकिंग के दौरान 03 शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण कपिल गिरी मनीष सिंह शिवकुमार निवासीगण क्रमशः अमेठी प्रतापगढ़ रायबरेली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 कुंतल 35 कि.ग्रा.गांजा 01 डीसीएम गाड़ी 02 मोबाइल फोन 03 मोबाइल कीपैड नगद 2500 01 आधार कार्ड बरामद किया गया है।

11. जनपद गोरखपुरः थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमले के आरोपी को रामपुर चकबंधा पर अंर्तराज्यीय 01 वांछित गौ तस्कर/ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त जुल्फिकार पुत्र शुकुरूल्लाह निवासी सेमरा हरदो टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा कारतूस 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

12. जनपद चंदौलीः थाना इलिया पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बनरसिया माइनर के पास से 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण-विजयमल सिंह, पंकज यादव, अभिषेक खरवार निवासीगण फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्तगण के कब्जे से 09 मोटरसाइकिल 02 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

13. पुलिस कमिश्नरेट वाराणसीः थाना चौक पुलिस द्वारा अंर्तराज्यीय गैंग का 25,000 घ् इनामियां 01 शातिर लुटेरा अभियुक्त मोहम्मद अमजद पुत्र गुल मोहम्मद निवासी मकान नंबर 5 गली नंबर 3 हमीदिया बॉयज गिन्नौरी रोड भोपाल मध्य प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

14. जनपद बदायूंः थाना अलापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ककराला तिराहे पर 02 मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण- फिरोज अहमद, आस्कार हुसैन उर्फ जफर अली निवासीगण महमूदपुर माफी थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्त गण के कब्जे से 02 किलो अफीम अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 लाख रुपए व 01 स्कूटी बरामद किया गया है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।

Leave a comment