
बिजनौर। होमगार्ड विभाग द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत मंगलवार को स्योहारा के ब्लाक बुढ़नपुर की ग्राम पंचायत बुढ़नपुर में अमृत सरोवर पर पौधरोपण किया गया। जिला कमांडेंट अभिलेश नारायण, एसडीएम धामपुर मनोज कुमार व ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अमृत सरोवर पर पहुंचे जिला कमांडेंट व सभी होमगार्ड जवानों ने पौधे रोपे। जिला कमांडेंट अभिलेश नारायण ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की एक पूंजी हैं, जिससे पर्यावरण में शुद्ध ऑक्सीजन हमें प्राप्त होती है। हम सभी लोगों को अपनी खाली जगह पर पौधे लगाने चाहिए जिससे कि शुद्ध जल व वायु हमें मिल सके।

एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि जल से भरे सरोवरों के आसपास प्राकृतिक सौंदर्य की अनुभूति हो इसके लिए सरोवर के चारों तरफ विभिन्न प्रजाति के पौधे भी रोपे जाएंगे। जब पौधे पेड़ हो जाएंगे तो तालाबों के चारों तरफ ठंडी छांव रहेगी। तब सरोवर की सैर का लुत्फ ही अलग होगा। कोई भी मौसम हो, गांव में ही फुर्सत के पल बिताने के लिए प्राकृतिक स्थल उपस्थित रहेगा, जिससे सरोवरों से पर्यावरण का संरक्षण होगा। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर एडीओ सांख्यिकी अवनीश कुमार, तकनीकी सहायक अरविंद कुमार, ग्राम प्रधान शकीला बानो, डीओ होमगार्ड राजीव चौहान व गंगाराम सिंह, एसीसी हुकम सिंह, सीपी बृजपाल सिंह सहित धामपुर स्योहारा में तैनात सभी होमगार्ड मौजूद रहे।
Leave a comment