
6 अक्टूबर को गन्ना समिति के प्रांगण में मनाई जाएगी किसानों के मसीहा की 87वीं जयंती
मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली में 6 अक्टूबर 1935 में एक किसान परिवार में हुआ था जन्म।
लम्बी बीमारी के कारण 15 मई 2011 को हो गया था निधन।
स्योहारा/बिजनौर। किसानों के मसीहा स्व. चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 87वीं जयंती 6 अक्टूबर को गन्ना समिति के प्रांगण में मनाई जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे गन्ना समिति स्योहारा के प्रांगण में बाबा महेंद्र सिंह टिकैत का जन्म दिवस मनाया जाएगा। ब्लॉक की मासिक मीटिंग भी उसी दिन ही करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान 9, 10 व 11 को हरिद्वार में होने जा रहे हैं चिंतन शिविर के लिए भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के किसान भाइयों से अनुरोध करते हुए समय से पहुंचने की अपील की। इस मौके पर देवेंद्र सिंह अहलावत, अनुज कुमार बालियान, त्रिवेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, अतुल कुमार व प्रनीत कुमार मौजूद रहे।
विदित हो कि एक साधारण परिवार में जन्म लेकर विश्व पटल पर किसान नेता के रुप में पहचान स्थापित करने वाले चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने सदैव किसानों के हित के संघर्ष किया। मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली में 6 अक्टूबर 1935 में एक किसान परिवार में उनका जन्म हुआ था और लम्बी बीमारी के बाद 15 मई 2011 को हुआ था निधन।
Leave a comment