newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गेंडीखाता में अज्ञात वाहन से टक्कर में कार सवार महिला समेत तीन की मौत। नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी कार। महिला की दवा लेने जा रहे थे जॉलीग्रांट।

बिजनौर। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गेंडीखाता के पास सोमवार देर रात करीब 10 बजे कार दुर्घटना में महिला की पति और भाई सहित घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार की गति अधिक होने के कारण अगले वाहन के पीछे से टक्कर हुई। जबरदस्त टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार प्रमोद, उसकी पत्नी नीतू और चालक रोहित निवासी थाना किरतपुर बिजनौर की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक और साथ की सीट पर बैठा युवक बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कटर द्वारा गाड़ी को काट कर सभी को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।

एक ही झटके में पांच मासूम बच्चों से छिन गया सहारा

बिजनौर। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गेंडीखाता के पास सोमवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने एक ही झटके में पांच मासूमों का सहारा छीन लिया। साले के साथ पत्नी की दवा लेने जा रहे व्यक्ति की कार आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। हादसे में जान गंवाने वाले कार सवार पति-पत्नी और साला हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव किसौर निवासी प्रमोद सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह की शादी चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव ककराला निवासी ऋतु से हुई थी। बीमारी के चलते ऋतु का इलाज जौलीग्रांट में चल रहा था। मंगलवार को नीतू को डॉक्टरों को दिखाने के लिए जाना था। सोमवार रात प्रमोद अपने साले रोहित के साथ कार से जौलीग्रांट के लिए चला। कार रोहित चला रहा था, जबकि प्रमोद उसके बराबर में बैठा था। नीतू पीछे बैठी थी। हरिद्वार-नैनीताल हाईवे पर गैंडीखाता के पास कार आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के चकनाचूर होने के कारण प्रमोद और रोहित उसमें बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची उत्तराखंड के हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने कार सवारों को निकालने का प्रयास किया। सफल न होने पर कटर की सहायता से कार को काटकर तीनों को निकाला गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों का पंचनामा कर शवों को मोर्चरी भिजवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजन आननफानन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। प्रमोद और नीतू के दो छोटे-छोटे बच्चे और रोहित के तीन बच्चे हैं। मंगलवार को हरिद्वार में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। देर रात तक तीनों के शव बिजनौर नहीं पहुंचे थे।

थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद प्रसाद थपलियाल के अनुसार  गति तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार प्रमोद, उसकी पत्नी नीतू और चालक रोहित निवासी बिजनौर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कंटेनर के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Posted in , , ,

Leave a comment