साइबर क्राइम और यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिले भर में अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूल कालेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा एमएम इंटर कॉलेज, नगीना पर छात्राओं को साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह द्वारा आरएसएम इंटर कॉलेज धामपुर और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धामपुर के छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्राधिकारी चांदपुर सुनीता दहिया द्वारा गांव दरबाड़ा में विवेकानंद इंटर कॉलेज दरबाडा में साइबर अपराध से होने वाले क्राइम के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी अफजलगढ द्वारा सेंट मैरी कालेज अफजलगढ़ में साइबर अपराध से होने वाले क्राइम के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। वहीं स्योहारा में निचलपुर मार्ग स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।














स्योहारा में निचलपुर मार्ग स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में गुरुवार को साइबर क्राइम व यातायात नियमों को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में पुलिस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने विद्यार्थियों विशेषकर, छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा की वर्तमान में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते विद्यार्थी भी मोबाइल व लैपटॉप का अधिक प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट का प्रयोग करते समय और अपनी पढ़ाई के दौरान उन्हें साइबर क्राइम से बचना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को अपनी फोटो, सूचना, बैंक डिटेल, ओटीपी आदि शेयर ना करें। साथ ही छात्राएं विशेष रूप से इंटरनेट मीडिया प्रयोग करते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारियां व सूचनाएं शेयर करने से बचें। इसके अलावा फेसबुक, व्हाट्सएप व अन्य साईट का प्रयोग करते समय भी पूरी तरह सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा की विद्यार्थी स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारजनों व बुजुर्गों को भी इस बारे में जागरूक करें। कई बार बुजुर्गों के पास इस तरह के कॉल आते हैं जिसमें आधार कार्ड, अन्य जानकारियां, बैंक अकाउंट अपडेट करने के नाम पर ओटीपी आदि मांग लिया जाता है। जिससे कि खाते से रकम निकल जाती है, ऐसे में सभी को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या कुसुमलता, प्रबंधक डॉ. जेपी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment