newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नया सवेरा करेगा समाज से नशे को दूर

बिजनौर। नया सवेरा-एक युद्घ नशे के विरूद्घ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिलााधिकारी उमेश ‌मिश्रा ने कहा कि समाज को बिगाड़ने वालों पर प्रहार करेंगे। जिलाधिकारी ने लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि नशा करने वालों पर नहीं नशा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई। हम और आप मिलकर समाज को नशा मुक्त करेंगे।

चांदपुर में जलीलपुर रोड स्थित मंडप में ओजा फाउंडेेशन व चौधरी रघुराज सिंह फाउडेंशन के तत्वाधान में नया सवेरा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह व संचालन केशव चौधरी ने किया। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि हम उन पर लोगों पर प्रहार करेंगे, जो इसके जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अपने आसपास गलत होता देख विरोध करें, उसकी सूचना दें। नशे की लत जिसको लग जाए वह बर्बाद हो जाता है। शासन की मंशा है समाज से नशे को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चे का ध्यान रखें। उसके बारे में पूरी जानकारी रखें। स्कूल कॉलेजों में सम्पर्क कर उसकी जानकारी लेते रहें।

एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि आप और हमें मिलकर जनपद को नशा मुक्ति जिला बनाना है। नई पीढ़ी के नए लोग जो अभी जिज्ञासा या फुसलाकर नशे करने लगे हैं, उन्हें रोकना होगा। उन्होंने कहा कि 8650601010 नंबर पर नशा बेचने वालों की सूचना दें, हम आपका नाम गुप्त रखेंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से मेडिकल स्टोर सही कार्य कर रहे हैं, परंतु कुछ ऐसे हैं जो गलत कार्य कर रहे हैं और इस तरह के नशे का सामान बेचते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप इस कार्य में हमारी मदद करें। आप ऐसे लोगों की सूचना हमें दें, जिससे हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकें।

कार्यक्रम में एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन, एसडीएम मांगेराम चौहान, सीओ सुनीता दहिया, मुख्य वक्ता सुनील कुमार, मूलचंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय, कपिल चौधरी, नरेश कुमार, विनीत लाम्बा, वीरेंद्र राजपूत, अमित अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अरूण अग्रवाल, जगत शर्मा, हरिश्वर सिंह एडवोकेट, अर्पित गोयल, कपिल गोयल, वीर सिंह, पंडित नरेश कुमार शर्मारिंकू चौहान, आशु गोयल आदि मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment