बिजनौर। भुईयार वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करेगी। यह निर्णय कुटिया कॉलोनी में सोसायटी के अध्यक्ष मास्टर राजेंद्र कुमार पत्रकार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

भुईयार वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी की एक आवश्यक बैठक कुटिया कॉलोनी में सोसायटी के अध्यक्ष मास्टर राजेंद्र कुमार पत्रकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है। निर्णयानुसार 16 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से राज मिलन बैंकट हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते जो सम्मान समारोह नहीं हो पाए, उन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने सोसायटी के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया। महामंत्री केशव शरण ने बताया कि सम्मान समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी से कार्यक्रम को भव्य बनाने और पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई। अपने समाज के गरीब छात्र-छात्राओं के हमें भी एक प्रस्ताव पारित कर उनका भरपूर सहयोग करने का निर्णय लिया गया ताकि कोई भी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र सम्मान समिति, मंच सज्जा समिति, स्वागत समिति, अनुसरण समिति, जलपान समिति आदि सहित कई समितियों का गठन किया गया। इनकी जिम्मेदारी सदस्यों को सौंपी गई। बैठक में उमेश कुमार सिंह, गिरिराज सिंह, भोपाल सिंह, संदीप सिंह, पंकज कुमार जयसवाल, अंकित बंसीवाल, ज्ञान सिंह, अमित कुमार, विनीत कुमार, कामेंद्र सिंह आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन महामंत्री केशव शरण ने किया।
Leave a comment