newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कार्बेट पार्क में बाघ के दीदार को उत्सुक रहे पर्यटक। बिजरानी जोन में पर्यटन हुआ शुरू। पर्यटकों के घूमने को उपलब्ध कराई 60 जिप्सी

फाइल फोटो

कालागढ़। कार्बेट टाइगर रिजर्व/नेशनल पार्क में पर्यटन शुरू हो गया है। पहले दिन 60 जिप्सी पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई गईं। पर्यटकों में कार्बेट पार्क के लिए खासा उत्साह नजर आया।

कार्बेट टाइगर रिजर्व/नेशनल पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन शनिवार से खोल दिया गया। रामनगर मुख्यालय से आमडंडा गेट से पर्यटकों को पार्क में प्रवेश दिया गया। पार्क के निदेशक एवं मुख्य वन संरक्षक डा. धीरज पांडेय ने बताया कि पहले ही दिन पर्यटकों ने उत्साह के साथ प्रकृति के नजारों से दो चार हुए। पर्यटकों को वनों में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सुरक्षा के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया गया है।

फाइल फोटो

बरसात के दौरान बिजरानी व ढिकाला में पर्यटन बंद रहता है। अब बरसात न होने पर पर्यटन खोल दिया गया है। ढिकाला पर्यटन जोन अभी बंद है। वहां के रास्ते आदि तैयार किए जा रहे हैं। बिजरानी में भी अभी केवल दिवस भ्रमण को ही अनुमति दी गई हैं।

फाइल फोटो

बिजरानी जोन में सबसे अधिक पर्यटकों का आकर्षण वनों में बाघ का खोजना रहा। पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि ने बताया कि सुबह से पर्यटक वनों में जाने को लेकर उत्साहित थे। आनलाइन बुकिंग की गई। दोनो ही पारियों मे पर्यटक वनों मे गए। बाघ व एशियाई हाथी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होते हैं। यहां चीतलों के झुंड भी नजर आते हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment