newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

द्विवेदी मेला के तहत

रायबरेली में पहली बार प्रदर्शनी

-6 नवंबर से 12 नवंबर 2022
-फिरोज गांधी कालेज सभागार परिसर
-सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक

58 वर्ष बाद रायबरेली दौलतपुर में संपन्न होने जा रहे द्विवेदी मेला में पहली बार यह कैसी प्रदर्शनी लगने जा रही है जिसमें साहित्य और स्वाधीनता संग्राम का इतिहास एक छत के नीचे नई पीढ़ी को पढ़ने और जानने को मिलेगा।

प्रदर्शनी में..
जानिए, आचार्य द्विवेदी का जीवन वृत्त और उनका कृतित्व।
देखिए, अपने समय में देश दुनिया की खबरों और खोजों से बाखबर करने वाली ‘सरस्वती’ पत्रिका के आकर्षक मुखपृष्ठ।
पढ़िए, प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक राना बेनी माधव बक्श सिंह और किसान आंदोलन का इतिहास।

आना न भूलें

ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें-
9415034340
9454344519 

Posted in , , ,

Leave a comment