newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

त्योहारों को लेकर एक्शन मोड में पुलिस, कोतवाली शहर पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण। एसपी ग्रामीण व सीओ ने चांदपुर में की पैदल गश्त। एसपी सिटी ने स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

बिजनौर। त्योहारों का मौसम परवान पर है। लोग खरीदारी करने निकलते हैं और जगह जगह जाम में फंस कर कराह उठते हैं। इस दौरान अतिक्रमण के कारण सड़कों पर लगने वाला जाम आम जनमानस को बुरी तरह से त्रस्त कर देता है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने अधीनस्थ स्टाफ को इस समस्या को सुलझाने के कड़े निर्देश दिए हैं।

आगामी त्योहारों के मौके पर जनपद पुलिस फुल एक्शन मोड में है। इस दौरान अतिक्रमण के कारण सड़कों पर लगने वाले जाम के कारण आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने मय फोर्स व पीएसी बल के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर अतिक्रमण हटवाया। साथ ही सम्बन्धित पुलिस स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह द्वारा जनपद बिजनौर के पुलिस कार्यालय स्थित क्राइम ब्रांच में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम किया गया एवं सभी को संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके अलावा आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना चांदपुर क्षेत्रांतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व क्षेत्राधिकारी चांदपुर सुनीता दहिया द्वारा पैदल गश्त की गई।

Posted in , , ,

Leave a comment