त्योहार पर सजधज कर ग्राहक के इंतजार में बाजार
बिजनौर। त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार पूरी तरह तैयार हो गए हैं। 8न मौकों पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं। यही कारण है कि बाजार को हर साल इसी मौके का इंतजार रहता है।

बिजनौर के सर्राफा बाजार, घंटाघर, सिविल लाइंस, शुगर मिल, बैराज रोड, शंभा बाजार, रामलीला मैदान आदि के तमाम ज्वैलरी शोरूम सज गए हैं। ज्वैलर्स ग्राहकों के लिए तमाम योजनाएं पेश कर रहे हैं। फिर भी सोने के दामों में अनिश्चितता और महंगाई के चलते उम्मीद के मुताबिक ग्राहक बाजार से गायब हैं। सोने एवं आभूषणों के छोटे कारोबारी भी फिलहाल सोच-समझ कर खरीदारी कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस से पहले बाजार रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं कपड़ा और चाइनीज झालर बाजार में जबरदस्त रौनक है। कारोबारियों के अनुसार इसकी जबरदस्त बिक्री होने के आसार हैं।

एक कारोबारी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में नवरात्र में बढिय़ा कारोबार हुआ, लेकिन इस बार महज एक चौथाई ही कारोबार हुआ। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बाजार में सोने की किल्लत है।

कपड़ा बाजार में रौनक:
ज्वैलरी बाजार में भले ही ग्राहकी की समस्या हो, लेकिन शहर के थोक कपड़ा बाजार में जबरदस्त ग्राहकी है। ग्राहक को देखकर कारोबारी भी खुश हैं। एक व्यापारी ने बताया कि कपड़ा बाजार में जबरदस्त रौनक है। नवरात्र में जरूर कुछ सन्नाटा था, लेकिन अब ग्राहक और शहर के आसपास से भी कारोबारी आ रहे हैं। दीपावली में अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है। इसी तरह इलेक्ट्रॅनिक्स सामान एवं अन्य चीजों के बाजार में भी दीपावली पर रौनक आने की कारोबारी उम्मीद जता रहे हैं।

दिया बत्ती, खील बताशे की बिक्री भी जोरों पर है। सड़क किनारे फड़ लगाकर दुकानदार एक से बढ़ कर आइटम लिए हुए हैं।
Leave a comment