newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पीने लायक नहीं है यूपी के 25 हजार नलों-हैंडपंपों का पानी, इन जगहों पर है नल-जल खतरनाक

लखनऊ। उ0प्र0 के गांवों के करीब 25 हजार जल स्त्रोत प्रदूषित पानी दे रहे हैं। इसमें नल, हैंडपंप सहित दूसरे स्त्रोत शामिल हैं। इनका पानी पीने योग्य नहीं है। इस बात का खुलासा ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत महिला समूहों द्वारा घरों से लिए जा रहे फील्ड टेस्ट किट जांच के चलते हुआ है। यह अलग बात है कि फील्ड टेस्ट किट से जांच में दूषित पाए गए एक लाख पानी के नमूनों में से हजारों सैंपल लैब से जांच कराने पर सही निकले। अब इन्हें दुरुस्त करने की कार्रवाही की जा रही है।
प्रदेश के तमाम जिलों में महिलाओं द्वारा लगातार पानी के नमूने लेकर उनकी जांच की जा रही है। इसके लिए उन्हें फील्ड टेस्ट किट दी गई है। हर जांच के एवज में उनको 20 रुपये दिए जाते हैं। अब तक वे 28 लाख 15 हजार 976 सैंपलों की जांच कर चुकी हैं। इनमें से 1 लाख 11 हजार 328 जल स्त्रोत से लिए गए पानी के नमूने जांच में प्रदूषित निकले। इनकी दोबारा प्रयोगशाला में जांच कराई गई। तब इनमें से 24 हजार 869 नमूनों में गड़बड़ मिली। विभिन्न कारणों से इन जल स्त्रोत का पानी जहरीला या प्रदूषित था, जिसका प्रयोग पीने या खाना बनाने के लायक नहीं है।

शाहजहांपुर जिले के सर्वाधिक नमूने गड़बड़ मिले
पानी के नमूनों की जांच के यह आंकड़े प्रदेश के 29 जिलों के हैं। इनमें सर्वाधिक खराब स्थिति शाहजहांपुर की मिली है। वहां लिए गए नमूनों में से 10 हजार 781 सैंपलों में गड़बड़ी मिली। मथुरा में 7 हजार 54, सीतापुर में 6 हजार 213, इटावा में 4 हजार 325 जबकि संत कबीर नगर में 3686 जल स्त्रोत प्रदूषित मिले। जांच में पानी के प्रदूषित होने के प्रमुख कारणों में पाइप में लीकेज, भूगर्भीय जल में गड़बड़ी पाया गया।

जलशक्ति मंत्री, स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सरकार गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रही है कि हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल मिले। इसके लिए गांव-गांव पेयजल स्त्रोत के सैंपल लेकर महिलाएं जांच कर रही हैं। लैब में भी जांच कराई जा रही है। जहां भी सैंपलों में गड़बड़ी मिली है तो तत्काल सुधार के कदम उठाए गए हैं।

इन 29 जिलों में की गई जांच

इनमें अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बुलंदशहर, चंदौली, इटावा, फिरोजाबाद, हापुड़, हरदोई, झांसी, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर व उन्नाव जिले शामिल हैं।

साभार~ पीने लायक नहीं है यूपी के 25 हजार नलों-हैंडपंपों का पानी, इन जगहों पर है नल-जल खतरनाक
https://youngbharat.in/?p=3411

Posted in , , ,

Leave a comment