राष्ट्रीय एकता दिवस पर नया सवेरा के लिए हुंकार
आरएन केला इंटर कॉलेज नजीबाबाद में हुआ कार्यक्रम

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा “नया सवेरा” अभियान के अन्तर्गत आरएन केला इंटर कॉलेज नजीबाबाद में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवा वर्ग नशे की लत में पड़ कर अपनी शारीरिक व मानसिक स्थिति प्रभावित कर रहा है। समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है कि जो भी अपराधी नशा बेच रहा है, उसकी सूचना पुलिस को देकर उसको सलाखों को पीछे पहुॅचाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। नया सवेरा अभियान को समाजिक आन्दोलन बनाना है, जिसमें समाज के हर सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नशा बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उनको जेल में पहुंचाने तथा जो नशे की लत से प्रभावित लोगों को बीमार मानते हुए उनका उपचार करते हुए उनको मुख्य धारा में वापस लाना है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिभावको, शिक्षकों की ये नैतिक जिम्मेदारी है कि बच्चों के बैग व रुमाल को समय – समय पर चेक करें, कि उनके बैग व रुमाल से थीनर, फ्लूड आदि की गंध तो नहीं आ रही है। बताया कि नशा नर्वस सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित करता है, जिसके काफी दुष्परिणाम होते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नया सवेरा अभियान के अन्तर्गत मेडिकल स्टोर, स्टेशनरी विक्रेता, एन0जी0ओ0, डॉक्टर, पुलिस और प्रशासनिक विभागों के साथ पूर्व में गोष्ठी की जा चुकी है। नया सवेरा अभियान के अन्तर्गत ही नशे के दुष्चक्र में फंसे कई युवकों को नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के विरुद्ध संकल्प लें तथा परिवार में सतर्कता बरते तथा दूसरों को भी बताएं कि इस दलदल में ना फंसे। साथ ही “लौह पुरुष” श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने व नया सवेरा अभियान में अन्तर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसडीएम नजीबाबाद, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद, स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापक-अध्यापिका एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Leave a comment