
विवेक कालेज में डीएम एसपी ने दिलाई नया सवेरा के लिए शपथ
समाज को नशे की गिरफ्त में आने से रोकने का आह्वान
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा नया सवेरा अभियान के अन्तर्गत बताया गया कि जनपद बिजनौर में नशे की समस्या अत्यन्त ही गम्भीर है, यह दीमक की तरह फैलती जा रही है इसका रोका जाना नितान्त आवश्यक है।
विवेक कालेज में इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जब तक इसे सामाजिक आन्दोलन की तरह नहीं चलायेंगें तब तक इसका निवारण नहीं हो सकता। आप और हम मिलकर बदलाव ला सकते हैं। नशा जिसे आम भाषा में सूखा नशा कहा जाता है। इसे बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। ड्रग पैडलर की सप्लाई चेन जिले में तोड़ दी गयी है फिर भी यदि आपके आसपास कहीं नशे का अवैध व्यापार होता मिलता है तो आप 8650601010 पर फोन करके तथा मैसेज करके भी बता सकते हैं। नशे का अपराध से सीधा सम्बन्ध है। नशे की चीजों को खरीदने के लिये व्यक्ति चोरी इत्यादि करने लगता है और इस दलदल में गिरता ही चला जाता है। परिवार नष्ट हो जाता है अगल बगल वालों पर भी बुरा असर पडता है चोरियाँ होने लगती हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेरे लिये नशे का एडिक्ट व्यक्ति बीमार व्यक्ति है जिसे इलाज की आवश्यकता है उसे काउन्सलिंग व इलाज उपलब्ध कराने में पुलिस मदद कर रही है। लगभग 10 व्यक्तियों को काउन्सिल कर उनकी इच्छा से नशा छुड़ाने के लिए केन्द्रों पर भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ नशे इस प्रकार है जोकि नासमझ बच्चों को भी इस नशे की दलदल में ले जाते हैं जैसे-फ्लूड इत्यादि। बच्चे फ्लूड को रूमाल पर निकाल कर उसे सूंघते हैं। इस नशे का बच्चों के तन्त्रिका तत्र पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है। एक निश्चित डोज की तीव्रता का असर खत्म हो जाने के बाद और बड़ी डोज की आवश्यकता होती है। हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने समाज को नशे से बचायें यदि आज पडोसी के घर में आग लगी है तो आप चैन से नहीं सो सकते क्योकि हो सकता है कि अगला नम्बर आपका हो इसलिये हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज को नशे की गिरफ्त में आने से रोकें। किसी भी इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर नया सवेरा हेल्पलाईन नम्बर-8650601010 पर सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरुष का जन्मदिवस
बिजनौर। “लौह पुरुष” श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के लिए विवेक कॉलेज बिजनौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नया सवेरा अभियान में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा प्रवीण रंजन सिंह द्वारा विवेक कॉलेज के विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ राष्ट्र की एकता व नशे के विरुद्ध नया सवेरा अभियान के साथ शपथ ली गई।

Leave a comment