newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गंगा किनारे बस गया तंबुओं का शहर। अधिकारी ले रहे लगातार जायजा

बिजनौर। गंगा किनारे लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में तंबुओं का शहर बस चुका है। तैयारी अंतिम चरण में है। आला अधिकारियों ने मेला स्थल पहुंचकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के विदुर कुटी में हर साल जिला पंचायत द्वारा गंगा स्नान मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार मेले में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आने की संभावना है।

पिछले काफी दिनों से मेले की तैयारी बड़ी तेजी के साथ की जा रही है, जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। मेले की सड़कें बन चुकी हैं। खंभे और स्ट्रीट लाइट लगा दी गई हैं, बाकायदा गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से मेला स्थल पर थाना भी खोल दिया गया है। वाच टावर बना दिए गए हैं।

पांच नवंबर को मेले का विधिवत उद्घाटन होना है। इस बार 12 लाख वर्ग फुट में मेला लगेगा। संभावित भीड़ को देखते हुए मेले का दायरा बढ़ाया गया है। मेले को सेक्टर में विभाजित करते हुए सड़कें बनाई गई हैं, इस बार मेले में कुश्ती प्रतियोगिता कराने की भी तैयारी है, जिसके लिए कुश्ती संघ से संपर्क किया जा रहा है।

पुलिस का पहरा~ मेले की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रहेगी। हुड़दंगियों पर कार्रवाई के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएसी के साथ-साथ पुलिस फोर्स तैनाती रहेगी मेले में वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस का इंतजाम है। जिला पंचायत विभाग ने इस बार गंगा स्नान मेले में कई नए प्रयोग किए हैं। मेला स्थल पर चारों तरफ सड़कें, मुख्य द्वार, वीवीआईपी रास्ता, बिजली की लाइन और पोल, दुकानें, शौचालय, स्नान घाट तैयार किए जा रहे हैं। इस बार गंगा मेला इस बार पॉलिथीन मुक्त रहेगा। किसी भी दुकानदार को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा। जिला पंचायत नि:शुल्क थैले वितरण करेगा।

Posted in , , ,

Leave a comment