आखिरकार खूंट में आए हेलीकॉप्टर वाले नेता जी

बिजनौर। आखिरकार हेलीकॉप्टर वाले नेता जी खूंट में आ ही गए। कुछ दिन पहले तक मीडिया की ऐसी तैसी करने वाले नेता जी को पता चल ही गया है कि जंगल में मोर नाचा, किसने देखा? गंगा स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकोटर से पुष्प वर्षा कर के दिल बल्लियों उछल रहा था। बाद में याद आया कि लोगों को पता कैसे चलेगा कि फूल बरसाए तो आखिर किसने? इसलिए जा पहुंचे मीडिया की शरण में। विज्ञापन छपवाकर लोगों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि भईया जी फूल हमने बिखेरे थे। कुछ दिन पहले तक वो मीडिया को जमकर कोसते थे। हालांकि हेकड़ी चली गई हो, ऐसा कहना उचित नहीं होगा। मोटे ब्याज का धंधा कर खुद को राजकुमार कहलवाने का शौक रखने वाले नेता जी मूंछों पर ताव देते नहीं थकते। वैसे पुलिस प्रशासन को उनकी निजी जेल की भनक लग गई तो उनकी श्रीकृष्ण जन्मभूमि की यात्रा तय है। बाकी बाद में…
Leave a comment