newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

“गाय का इलाज तो सिर्फ छुरा है” वीडियो वायरल, पुलिस से शिकायत

अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ ने कड़ी कार्रवाई के लिए थाना नूरपुर पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र।

बिजनौर। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग गौ वंश के प्रति असभ्य व भड़काऊ बयान दे रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि “गाय का इलाज तो सिर्फ छुरा है”। यही नहीं वर्तमान सरकार पर गौ वंश कटान पर रोक के विरुद्ध बात कही जा रही है। अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ ने इस मामले में थाना नूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, पवन कुमार, सौरव आदि ने नूरपुर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंप कर अवगत कराया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग गौ वंश के प्रति असभ्य व भड़काऊ बयान दे रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि “गाय का इलाज तो सिर्फ छुरा है”। यही नहीं वर्तमान सरकार पर गौ वंश कटान पर रोक के विरुद्ध बात कही जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वायरल वीडियो फुटेज में ग्राम- पाडली मांडू, थाना धामपुर निवासी जगत सिंह पुत्र शेर सिंह, ललित डबास पुत्र भूदेव सिंह, हरदीप डबास पुत्र गजराज सिंह व रायपुर लकडा के भूतपूर्व प्रधान शहीद अहमद व अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं। ये लोग गौ वंश के प्रति असभ्य व भड़काऊ बयान दे रहे हैं और कह रहे हैं कि “गाय का इलाज तो सिर्फ छुरा है”। यह लोग वर्तमान सरकार पर गौ वंश कटान पर रोक के विरुद्ध भी खुलकर कह रहे हैं। इससे सभी सनातनी, गौ रक्षक दल में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उन्होंने इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर शीघ्र उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की। साथ ही चेताया भी कि यदि ऐसे असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा, जिसका जिम्मेदार शासन व प्रशासन होंगे।

Posted in , , ,

Leave a comment