newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अवैध कब्जे की सूचना पर एसपी के साथ जांच को कण्व ऋषि आश्रम पहुंचे डीएम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कण्व ऋषि आश्रम पर अवैध कब्जे की सूचना को लिया गंभीरता से। पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर स्वयं पहुंच कर की जांच। सरकारी भूमि जुती हुई पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही। फसल कराई जाएगी नीलाम। निर्देश का पालन कराने के लिए तहसीलदार सदर को कड़े निर्देश।

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि कण्व ऋषि आश्रम सहित सरकारी भूमि पर कहीं भी अवैध रूप से पाए गए कब्जे को तत्काल मुक्त करा कर कब्जाधारक के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने तहसीलदार सदर को कण्व ऋषि आश्रम पर अवैध कब्जा पाए जाने पर खड़ी फसलों का मूल्यांकन करा कर उसे नीलाम करने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए जुताई में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें, किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा शुक्रवार पूर्वान्ह 11ः00 बजे पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के साथ कण्व आश्रम पर अवैध कब्जा की स्वयं जांच करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि उन्हें कण्व ऋषि आश्रम पर अवैध कब्जा की सूचना प्राप्त हुई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंच कर वहां मौजूद राजस्व टीम के साथ जांच की। जांच के दौरान बंधा के किनारे भूमि जुती हुई पाई गई। उन्होंने मौके पर ही तहसीलदार एवं सीओ पुलिस को निर्देश दिए कि कब्जाधारकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं और यदि सरकारी भूमि पर कहीं भी गन्ना आदि फसल खड़ी हुई पाई जाए तो उसका मूल्यांकन करा कर उसे नीलाम करने की कार्यवाही करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी स्तर पर अवैध कब्जा बर्दाशत नहीं किया जाएगा और कब्जाधारकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि कण्व आश्रम एवं उसके आसपास के क्षेत्र को बहुउद्देश्य रूप में विकसित किया जाना है। यहां वन्य क्षेत्र के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए क्रीड़ा स्थल बनाया जाना प्रस्तावित है। यह जिले का सौभाग्य है कि उसे तपोभूमि का दर्जा प्राप्त है, क्योंकि यह महात्मा विदुर और भरत जैसे विद्वान और महानुभावों की तपस्थली रही है। उन्होंने बताया कि शासन और प्रशासन द्वारा अतिशीघ्र यहां पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा। पौराणिक अभिलेखों का संग्रह और संबंधित जानकारी के लिए दीवारों एवं पट्टिकाओं पर लेखन का कार्य भी कराया जाएगा।

इस अवसर पर तहसीलदार एवं उपाधीक्ष्क पुलिस सदर सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Posted in , , ,

Leave a comment