ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसीं दो बाइक, एक की मौत तीन गंभीर

बिजनौर। चांदपुर में तेज रफ्तार दो मोटर साइकिल देर रात गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसीं। हादसे में दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत को गंभीर देखते हुए दो की हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की हालत चिंताजनक है। गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
तहसील थाना चांदपुर क्षेत्र के धनौरा रोड पर देर रात दो मोटर साइकिल तेज गति से गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गईं। मोटर साइकिलों पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो गंभीर रूप से घायल युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि तीनों ही वाहन धनौरा की ओर से चांदपुर की ओर जा रहे थे। हादसे में सलमान पुत्र मुखतार निवासी ग्राम स्याऊ थाना चांदपुर व कमर आलम (26 वर्ष) पुत्र जाहिद हुसैन निवासी ग्राम स्याऊ थाना चांदपुर एवं सलमान (25 वर्ष) पुत्र जाहिद निवासी ग्राम स्याऊ थाना चांदपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर ने सलमान पुत्र मुख्तार को मृत घोषित कर दिया जबकि सलमान व कमर आलम को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। कमर आलम का इलाज दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में जबकि सलमान का इलाज मेरठ अस्पताल में चल रहा है। दोनों ही युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
वहीं मामले में चौकी प्रभारी बबनपुरा उदयवीर सिंह ने बताया कि देर रात धनोरा रोड पर दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पीछे से गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया था वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a comment