
आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार का है मकसद-हरि सिंह ढिल्लो
स्योहारा (बिजनौर)। स्योहारा डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने का ही मुख्य उद्देश्य सरकार का है, इसलिए ही बच्चों को लैपटॉप और स्मार्टफोन का वितरण निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने स्मार्टफोन पाने वाले बच्चों से फोन का प्रयोग पढ़ाई में करने की खास अपील की।
इस मौके पर कॉलेज प्रबन्धक नय्यर चौधरी, रिजवान मसूद, ट्रस्टी जकी उर रहमान, प्रधानाचार्या डॉ एके अग्रवाल, नासिर चौधरी आदि मौजूद रहे।
Leave a comment