newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

किसानों की समस्या के समाधान को कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

बिजनौर। खाद/उर्वरक-डीएपी की भारी किल्लत की समस्या के सुधार की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
कांग्रेस जनों ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में रबी की फसल के लिए खाद/उर्वरक-डीएपी की भारी कमी है। प्रदेश के सभी मंडलों में इस वर्ष असामान्य वर्षा के कारण खराब हो चुकी खरीफ की फसल से नुकसान उठाने वाले कृषक समुदाय की आर्थिक समस्याओं में और अधिक वृद्धि ही करेगा। खाद ना मिल पाने की वजह से किसानों में भारी रोष है। लाइनों में लगने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के आह्वान पर बिजनौर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि राज्य की भाजपा सरकार को निर्देशत करते हुए प्रदेश के किसानों को खाद/उर्वरक-डीएपी की आपूर्ति की तत्काल व्यवस्था की जाए। किसानों के आर्थिक और सामाजिक हितों की रक्षा हेतु आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की प्रदेश के उनकी इस गम्भीर समस्या का निश्चय ही निराकरण होगा। इसके बाद सभी कांग्रेस जन जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया।
इस अवसर पर मोनू गोयल, मुनीश त्यागी, नज़ाक़त अल्वी, नीरज चौधरी, पूर्व आईएएस आर के सिंह, हाजी नसीम अंसारी, इकबाल अहमद, एड.ज़फ़र मलिक, बाला सैनी, शमीम कुरैशी, अब्दुल समद आज़ाद, सुरेश सैनी, रईस कुरैशी, नोशाद प्रिंस, खलीक चौधरी, हर्ष वर्धन सिंह राणा, पदम् सिंह, दयावती कश्यप, ज्ञानवती तोमर, सुधीर कुमार रवि, सुकन्दी लाल, दिनेश कुमार, रामपाल सिंह राठी, राकेश कुमार, मुजीब अहमद, फैजान चौधरी, आरिफ चौधरी, नासिर चौधरी, मतलब चौधरी, गुरवेंद्र सिंह, रईसुद्दीन मालदार आदि मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment