बिजनौर पुलिस ने धूमधाम से मनाया झण्डा दिवस

बिजनौर पुलिस ने धूमधाम से मनाया झण्डा दिवस बिजनौर। “पुलिस झण्डा दिवस” के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। विदित हो कि 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी बल को ध्वज प्रदान किया था। तब से इस तारीख को पुलिस झंडा दिवस के रूप मेें मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर “पुलिस झण्डा दिवस” के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को पढ़ कर सुनाया।
यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन को ‘पुलिस झंडा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
पुलिस झंडा दिवस यानि प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालय व कार्यालयों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है।
दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा पुलिस मुख्यालय बिजनौर पर “पुलिस झण्डा दिवस” के अवसर पर पुलिस महानिदेशक के संदेश को सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को पढ़ कर सुनाया गया।
Leave a comment