newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शिकायतों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें: डीएम

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने की नहटौर थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता। खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा संचालित मंडी समिति हल्दौर, स्थित धान क्रय केंद्र का भी किया विस्तृत निरीक्षण।

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा थाना दिवस के अवसर पर नहटौर थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई तथा खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा संचालित मंडी समिति हल्दौर, स्थित धान क्रय केंद्र का विस्तृत निरीक्षण भी किया गया।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा सर्वप्रथम थाना नहटौर पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित पुलिस एवं राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी समस्याएं तथा शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उसका पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि भूमि से संबंधित कोई विवाद हो तो राजस्व अधिकारी पुलिस बल के साथ जाकर मौक़े का मुआयना करें और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं, यदि मामला गंभीर पाया जाए तो उसके संबंध में उच्च अधिकारियों को संज्ञानित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिना शिकायतकर्ता की संतुष्टि के किसी भी शिकायत का निराकरण स्वीकार्य नहीं होगा। इसलिए जो भी शिकायत निस्तारित करें उसमें संबंधित शिकायतकर्ता की संतुष्टि निश्चित रूप से प्राप्त कर लें।
तदुपरांत जिलाधिकारी श्री मिश्रा मंडी समिति, हल्दौर पहुंचे जहां उन्होंने खाद्य एवं विपरण विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर कोई किसान धान विक्रय करने के लिए मौजूद नहीं पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा केंद्र प्रभारी कीर्तिराज से अब तक क्रय किए गए धान के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि अब तक 859 मेट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है तथा और अधिक खरीदारी करने के लिए उनके द्वारा नियमित रूप से स्थानीय किसान बंधुओं से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वज़न कांटा, नमी मापक यंत्र, बारदाना, धान साफ करने वाली मशीन सहित अन्य आवश्यक सामग्री एवं उपकरणों की भी जांच की, जो सब सही पाई गईं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Posted in , , ,

Leave a comment